Posts

रहूँ मैं कहीं भी ...

 रहूँ मैं कहीं भी  घर  तो मेरा गाँव में ही है  AC में वो  नींद कहाँ   पेड़ों  के छाँव में जो है  बड़ा में कितना भी हो जाऊँ  स्थान तो मेरा मम्मी-पापा के पाँव में ही है  रहूँ मैं कहीं भी  घर  तो मेरा गाँव में ही है  बाहर निकला दुनिया घूमा  पूरे किए बहुतेरे सपने  उमर बीत गयी तब एहसास हुआ  घर छूटा गाँव छूटा  छूट गए सब अपने  आज अकेला हूँ तो पता चला  असली कमाई तो प्रेम में ही है  रहूँ मैं कहीं भी  घर  तो मेरा गाँव में ही है 

Don't be quiet my love

Image
 How much I wish you be quiet Still I despair when you become quiet Are you angry? Are you sad? What's happening...why are you so quiet? My love for you makes me agitated My love for you makes me afraid I don't know what should I do I can't live with...or without you Crazy, you may think I am Crazy, I think I have become Your words affect me the most Without you I know I am lost You bring the worst out of me and the best You make me desire I be alone But when alone I just desire for you O love, what magic have you done?

Ramblings of a drunkard...

Image
A drink, a large one should I say And the sleep follow it with. Lovely dinner, I should not forget They seem to place my mind. They seem to have healing effect. I seem lot calmer and cheerful I should, sincerely, accept. I still miss you Your thoughts still flood my head A little pain in heart, and moisten my eyes. But then aren't they always of deal? A deal, we called Move On, Concentrate on career and prosper. Both you and your family I have lost rhyme now, but the feelings exist I may say otherwise, but I still adore you

Normal I am going to be

 Poetry seems to occur to me again Words seem to reflow I think I am going to in back gear A complete person from hollow. Your thoughts seem to provoke ideas, Rhymes seem to reflow I am writing again Maybe deep or hollow. Who cares, why judge? At least I like it And as sure as I can be You would love to know Normal I am going to be. 

वस्त्र फटे तो रफ़ू किया जा सकता है

वस्त्र फटे तो रफ़ू किया जा सकता है । दिल टूटे तो फिर ना जुड़ते हैं ।। रेशम के धागे टूट के फिर जुड़ सकते हैं । रिश्तों के धागे से न खेलो ये टूटे तो फिर न कभी जुड़ते हैं ।। वादे वही करो जो निभा सकते हो । विश्वास टू टा तो फिर ये न जुड़ते हैं ।। बातों में मिठास रखो तो दिल जुड़ते हैं । कड़वी बातों से ही तो रिश्ते टूटते हैं ।। Clothing can be mend if torn Heart broken do not mend Silk thread can broken and joined again Do not play with the thread of relationships If broken, they never join again Promise only what you can do Faith broken then they don't join again Put sweetness in words to join hearts Relations are broken by bitter words -- 6/16/2020

देश में आज दिया जला है ...Today the whole country got lighted with oil lamps

ना दिवाली है ना नवरात्रि फिर भी देश में आज दिया जला है ना छठ है ना ही होली कोरोना से लड़ने पूरा देश चला है किसी ने दीपक जलाया किसी ने मोमबत्ती से किया प्रकाश किसी ने टॉर्च जलाया तो कोई फौन का फ्लैश किया झक्काश बल्ब बन्द हैं सारे फिर भी चारों ओर उजाला है दिये की रोशनी में देखो सारा देश एकजुट हो चला है कोई दिवाली नहीं आज फिर भी देश में दिया जला है हम नहीं वहाँ तो क्या मेरी आत्मा आज देशवासियों के साथ चला है देखो कितना प्यारा आज देश हुआ है घर घर आज दीपक जला है घर घर आज दीपक जला है। - April 5, 9pm Indian time the whole country switched  off their electric lights and lighted oil lamps, torches, candlelight, or even phone flashlights for 9 minutes to show solidarity as a nation.

बिल्लो अलविदा (Bella Ciao in Hindi)

Image
तड़के भोर मैं जब जागा ओ बिल्लो अलविदा, अलविदा, अलविदा , बिल्लो अलविदा तड़के भोर मैं जब जागा धान के खेतों को मैं भागा कीटों और मच्छरों के बीच ओ बिल्लो अलविदा, अलविदा, अलविदा, बिल्लो अलविदा कीटों और मच्छरों के बीच भीषण मजूरी मुझे है करना जमींदार बेंत लिए है खड़ा ओ बिल्लो अलविदा, अलविदा, अलविदा, बिल्लो अलविदा जमींदार खड़ा है बेंत लिए खेतों में हमें है कमर तोड़ काम करना हे भगवन ! कैसी ये विपदा ओ बिल्लो अलविदा, अलविदा, अलविदा, बिल्लो अलविदा हे भगवन ! कैसी ये विपदा सुनो  मेरी तुम्हें हर रोज मैं याद करता और हर क्षण यहाँ जो है बीत रहा   ओ बिल्लो अलविदा, अलविदा, अलविदा, बिल्लो अलविदा और हर क्षण यहाँ जो है बीत रहा यौवन है हमारा मीट रहा लेकिन इक दिन ऐसा भी आएगा ओ बिल्लो अलविदा, अलविदा, अलविदा, बिल्लो अलविदा लेकिन इक दिन ऐसा भी आएगा आज़ादी हमें भी मिलेगा                                                - Marc...