रहूँ मैं कहीं भी ...
रहूँ मैं कहीं भी
घर तो मेरा गाँव में ही है
AC में वो नींद कहाँ
पेड़ों के छाँव में जो है
बड़ा में कितना भी हो जाऊँ
स्थान तो मेरा मम्मी-पापा के पाँव में ही है
रहूँ मैं कहीं भी
घर तो मेरा गाँव में ही है
बाहर निकला दुनिया घूमा
पूरे किए बहुतेरे सपने
उमर बीत गयी तब एहसास हुआ
घर छूटा गाँव छूटा
छूट गए सब अपने
आज अकेला हूँ तो पता चला
असली कमाई तो प्रेम में ही है
रहूँ मैं कहीं भी
घर तो मेरा गाँव में ही है
ghar ki or chalo to use ghar aana, aur ghar se niklo to ghar se jaana kehte hain.
ReplyDeleteghar na pahucho aur ghar jaane ka man kare, ise manish ban jaana kehte hain.
manish matlab gyani, manish matlab nipun, kaun hua hai ghar baith kar,
ghar ka moh rahe , na jao, bas keh pao, ise manish ho jaana kehte hain.