देश में आज दिया जला है ...Today the whole country got lighted with oil lamps
ना दिवाली है ना नवरात्रि फिर भी देश में आज दिया जला है ना छठ है ना ही होली कोरोना से लड़ने पूरा देश चला है किसी ने दीपक जलाया किसी ने मोमबत्ती से किया प्रकाश किसी ने टॉर्च जलाया तो कोई फौन का फ्लैश किया झक्काश बल्ब बन्द हैं सारे फिर भी चारों ओर उजाला है दिये की रोशनी में देखो सारा देश एकजुट हो चला है कोई दिवाली नहीं आज फिर भी देश में दिया जला है हम नहीं वहाँ तो क्या मेरी आत्मा आज देशवासियों के साथ चला है देखो कितना प्यारा आज देश हुआ है घर घर आज दीपक जला है घर घर आज दीपक जला है। - April 5, 9pm Indian time the whole country switched off their electric lights and lighted oil lamps, torches, candlelight, or even phone flashlights for 9 minutes to show solidarity as a nation.