Posts

Showing posts from June, 2016

वो अपना प्यारा घर...

Image
जाने अनजाने पीछे मुड़के देखता हूँ बैठे बैठे कुछ सोचने लग जाता हूँ प्यार बेइंतहां करता हूँ तुमसे फिर भी हूँ रूठा सच मालूम है मुझे फिर भी बन बैठा हूँ झूठा डरता हूँ जाने से घर, हमारा वो प्यारा घर टूट जाऊँगा मैं अगर तुम ना हुई वहां अगर धडकनें तेज हो जाती हैं, साँसे फूल जाती हैं तुम न होगी सोचके ही मेरी आँहें निकल जाती हैं कदम लड़खड़ाती हैं, हाथ कंप जाती हैं तुम ना होगी सोचके ही पाँव थम जाती हैं सच मालूम है मुझे फिर भी बन हूँ अनजाना मेरी हालत देख अब पापा भी कहते हैं मुझे दीवाना कहने दो जो वो कहना चाहें, मुझे अब नहीं कोई परवाह तुम वापस आ जाओ जानु, मेरी है ये आखिरी चाह माँ, भाई, भाभी सब समझाना चाहते हैं कि जिनको जाना है, वो तो चले ही जाते हैं जग कहता है कि तुम बन चुकी हो जन्नत की परी मेरा दिल कहता हैं तुम अभी भी घर में हो दरवाजे पर खड़ी वहम की इस दुनिया को बन लिया अब अपना संसार तभी तो साल से नहीं गया हूँ घर, वो अपना प्यारा घर चौथी मंज़िल पर दायें मुड़ते ही वो लाल दरवाज़ा जिसके पीछे दो कमरों का महल था हमने सजाया सामान की कमी हमने प्यार से की थी पूरी याद आती है मुझे तुम...

How is my lost phone a blessing in disguise for all of us

Dear Friends and Family They say: Each misfortune is a blessing in disguise Well initially it was tough for me to digest the fact that loss of my cell phone was any blessing for me. Yesterday night, I was distraught when I realized I had forgotten my phone in auto-rickshaw. I searched whole house in vain, hoping phone would just "show up". I even messaged my cell phone using other number promising some prize money for the person who would return it. Why wouldn't I? It had many pics of me and my nephew exploring Mumbai during last weekend. Money can't be more important than memories...right? And obviously the phone was not cheap (it was iPhone 5S) Anyways, as today proceeded I began to accept the fact that I might never be able to see the face of my phone again. Then began the obvious steps of police complaint and what not. While I was going through all this I tried to understand what good can be hidden there in me losing the phone with all photos...