Posts

Showing posts from May, 2019

New India has Risen देखो भारत जागा है

Image
हौसले हुये हैं बुलंद, उम्मीदें हैं जागी  स्वर्णिम सपने लिए देखो भारत जागा है गुलामी की जंजीरों को तोड़  एक नए सवेरे की ओर भागा है  बुज़दिलों आँखें खोलो देखो भारत जागा है नयी उमंगें , नयी  तरंगें , नये हैं हमारे विचार   उज्ज्वल भविष्य के लिए हमने उठाया है हथियार  ना जाति का, ना धर्म का, ना झूठे वादों का, न लुभाती नोटों का  प्रगति और आत्मसम्मान के लिए  हमने उठा लिया हथियार वोटों का  अंग्रेजों भारत छोड़ो  आया राज अब देश के बेटी-बेटों का  नहीं रुकेंगे , नहीं  झुकेंगे  बाँधा हमें राष्ट्रवादी धागा है  नकारों रास्ता छोड़ो  तरुण कर्मठ भारत जागा है  Twitter, TikTok और Facebook पे बात फैला दो  भेड़ियों के जंगल में आग लगा दो  स्वर्ण चिड़ी का पुनःनिर्माण होगा  क्योंकि अब परिश्रमी भारत जागा है बहुत हुआ "फूट डालो राज करो" देशभक्तों का अब खून खौला है इटालीयों अब भारत छोड़ो क्योंकि मेरा भारत अब...